Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


मुंबई , 10जनवरी (हि. स.) ।ठाणे मनपा आम चुनावों की पृष्ठभूमि में, मतदाताओं में मतदान के बारे में जागरूकता लाने के लिए शहर के अलग-अलग वार्ड में एसवीईईपी इनिशिएटिव के तहत कई प्रोग्राम ऑर्गनाइज़ किए गए।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने और ज़्यादा से ज़्यादा लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करें, यह पक्का करने के लिए ठाणे मनपा के ज़रिए लोगों में जागृति फैलाई जा रही है। ठाणे मनपा आयुक्त व चुनाव अधिकारी सौरभ राव, एसवीईईपी नोडल ऑफिसर डॉ. मिताली संचेती के गाइडेंस में, एसवीईईपी के साथ मिलकर हर दिन शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों में अवेयरनेस फैलाई जा रही है।
टीएमसी के दिवा वार्ड कमिटी के तहत दतिवली लेक पर एसवीईईपी टीम ने एक स्ट्रीट प्ले पेश किया। इस नुक्कड़ नाटक ने लोगों को वोटिंग की अहमियत, लोकतंत्र में हिस्सेदारी और एक ज़िम्मेदार वोटर की भूमिका के बारे में असरदार मैसेज दिया। इस मौके पर स्वीप टीम के सभी कर्मचारी मौजूद थे। इसके अलावा, स्वीप टीम ने मुंब्रा वार्ड नंबर 26,30,31 और 32 में अलग-अलग जगहों पर वोटिंग के लिए जागरूकता फैलाई। पेट्रोल पंप, बैंक और सब्जी मंडी जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर लोगों को वोटिंग की अहमियत खास तौर पर समझाई गई।
साथ ही, स्वीप की पहल के तहत, वार्ड नंबर 23 में भारतीय डाक विभाग के कलवा सब-पोस्ट ऑफिस में वोटिंग की शपथ दिलाई गई। प्रोग्राम में पोस्ट ऑफिस की हेड श्रीमती शारदा पिल्लई मैडम, ऑफिस के कर्मचारी और स्वीप टीम के सदस्य शामिल हुए।
स्वीप टीम ने वागले वार्ड कमेटी के तहत वार्ड नंबर 16,17,18 में सी.पी. तलाव, शांतिनगर और मस्जिद गली इलाकों के स्कूलों का भी दौरा किया और स्टूडेंट्स और टीचर्स को ‘वोटिंग राइट्स’ ऐप के बारे में जानकारी दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा