विकसित भारत जी राम जी योजना : रोजगार गारंटी के साथ श्रमिक,महिलाएं और किसान बनेंगे आत्मनिर्भर - कपिलदेव
बिजनौर, 10 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत जी राम जी योजना गरीब मजदूरों, महिलाओं, किसानों तथा बेरोजगारों को लाभ पहुंचाने के लिए पूर्व योजना को संशोधित करके अधिक लाभकारी बनाई गई है। इसमें 100 दिन के स्थान पर अब 125 दिन की रोजगार गारंटी दी गई है। 7 दिन मे
प्रेस को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री, साथ में डीएम व एसपी


बिजनौर, 10 जनवरी (हि.स.)। विकसित भारत जी राम जी योजना गरीब मजदूरों, महिलाओं, किसानों तथा बेरोजगारों को लाभ पहुंचाने के लिए पूर्व योजना को संशोधित करके अधिक लाभकारी बनाई गई है। इसमें 100 दिन के स्थान पर अब 125 दिन की रोजगार गारंटी दी गई है। 7 दिन में भुगतान दिया जाना भी अनिवार्य किया गया है। भुगतान देरी होने पर श्रमिक को ब्याज भी दिया जाएगा।

प्रभारी मंत्री और राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमशीलता विभाग कपिल देव अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट स्थित विदुर सभागार में एक प्रेसवार्ता के दौरान यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि मनरेगा नाम से जारी इस योजना में पहले काफी भ्रष्टाचार व्याप्त था, जिसको देखते हुए अब बायोमेट्रिक तथा जिओ ट्रैकिंग भी अनिवार्य की गई है। पहले मिट्टी तथा तालाब आदि के काम इस योजना के अंतर्गत किए जाते थे पर अब स्थाई निर्माण में भी श्रमिक काम कर सकेंगे। फसली सीजन में 60 दिन का कार्यकाल श्रम मुक्त रखा गया हैं, जिससे किसानों को मजदूर उपलब्ध हो सके।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री निरंतर प्रयासरत है। इसी के एक प्रयास में मनरेगा को संशोधित करते हुए विकसित भारत जी राम जी योजना को लाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के 11 विकास खण्डों के सभी ग्रामों में इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा ताकि जनपद के सभी ग्रामों में जरुरतमंद श्रमिकों, महिलाओं, ग्रामीणों को इसी योजना का उचित लाभ मिल सके।

इस अवसर पर उनके साथ भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, जिलाधिकारी जसजीत कौर,पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा, मुख्य विकास अधिकारी रणविजय सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।-----------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र