बिजली चोरी में पकड़े गए 43 लाेग
संभल, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल की गुन्नौर तहसील क्षेत्र में शनिवार की सुबह बिजली चोरों के​ खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 43 लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा गया। एक मस्जिद में भी बिजली चोरी पकड़ी गईं। बबराला सेक्शन के जेई सुनील
फोटो


फोटो


संभल, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद संभल की गुन्नौर तहसील क्षेत्र में शनिवार की सुबह बिजली चोरों के​ खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान 43 लोगों को बिजली चोरी में पकड़ा गया। एक मस्जिद में भी बिजली चोरी पकड़ी गईं।

बबराला सेक्शन के जेई सुनील कुमार ने बताया कि संभल की गुन्नौर तहसील क्षेत्र के गांव धनारी में प्रशासन की संयुक्त टीम ने सुबह पांच बजे तब छापेमारी की जब बिजली चोर सुकून से लिहाफों में दुबके हुए सो रहे थे। छापेमारी के दौरान इलाके में हड़कम्प मच गया।

जेई ने बताया कि गांव के एक मस्जिद में भी बिजली चोरी पकड़ी गई है। डूंढ़ाबाग गांव में भी एक अवैध ट्यूबबैल बगैर बिजली कनेक्शन के चल रहा था। 43 उपभोक्ता बिजली चोरी में पकड़े गए। एक मस्जिद में भी चोरी मिली डूंढ़ाबाग में भी अवैध रूप से एक ट्यूबबैल चल रहा था। सभी लोगों के खिलाफ आज शाम तक रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।------------

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar