नो हेलमेट-नो फ्यूल अभियान के तहत जालौन में सड़क सुरक्षा को लेकर सख्ती और प्रोत्साहन का अनूठा मिश्रण
उरई, 10 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद जालौन में शनिवार को एक प्रभावी और अनूठा अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट के उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अनुशासन स्थापित करना था। इस अभियान को
अभियान


उरई, 10 जनवरी (हि.स.)। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जनपद जालौन में शनिवार को एक प्रभावी और अनूठा अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट के उपयोग के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अनुशासन स्थापित करना था। इस अभियान को नो हेलमेट-नो फ्यूल का नाम दिया गया था।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम दल राजेश कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत शहर के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। टीम ने पेट्रोल पंपों पर आने वाले दोपहिया वाहन चालकों पर नजर रखी। जो भी वाहन चालक बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल भरवाने पहुंचे, उनके वाहनों को तत्काल रोक लिया गया। उन्हें चेतावनी दी गई और उनके वाहन का चालान किया गया। अधिकारियों ने चालकों को समझाते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के नियम, विशेष रूप से हेलमेट का उपयोग, न सिर्फ कानूनी जरूरत है बल्कि उनकी अपनी और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्हें बिना हेलमेट के वाहन चलाने से बचने के लिए प्रेरित किया गया।

वहीं, जो चालक हेलमेट लगाकर पेट्रोल भरवाने आए, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उन्हें माला पहनाकर और फूल देकर उनकी सकारात्मक भूमिका की सराहना की गई। इन जागरूक नागरिकों से यह भी अपील की गई कि वे अपने स्तर पर भी अपने आस-पास के लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। इस अभियान के दौरान अधिकारी राजेश कुमार ने वाहन चालकों और राहगीरों को राज्य सरकार की महत्वपूर्ण राहवीर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा