स्वामी विवेकानंद सेवा यात्रा अंतर्गत जिले में 11 सेवा बस्ती में नि:शुल्क जांच शिविर आयोजित
सहरसा,10 जनवरी (हि.स.)। सेवा विभाग, सेवा भारती, आरोग्य भारती एवं नेशनल मिडिकोज आर्गनाइजेशन बिहार प्रांत द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत अपने उत्तर बिहार प्रांत सांगठनिक विभाग कटिहार, पूर्णिया, कोसी, बेगुसराय, मुजफ्फर
सेवा यात्रा


सहरसा,10 जनवरी (हि.स.)। सेवा विभाग, सेवा भारती, आरोग्य भारती एवं नेशनल मिडिकोज आर्गनाइजेशन बिहार प्रांत द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद स्वास्थ्य सेवा यात्रा के अंतर्गत अपने उत्तर बिहार प्रांत सांगठनिक विभाग कटिहार, पूर्णिया, कोसी, बेगुसराय, मुजफ्फरपुर, सारण, चम्पारण, सीतामढ़ी, दरभंगा के कुल 246 सेवा बस्तियों में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर, दवा वितरण एवं जागरूकता अभियान रविवार को प्रस्तावित है। यह निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर, दवा वितरण एवं जागरूकता अभियान स्वास्थ विभाग-बिहार सरकार, 22 चिकित्सा महाविद्यालय, 4 दंत चिकित्सा महाविद्यालय, विभिन्न नगरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निजी सेवा दे रहे चिकित्सकों, फार्मा कंपनियों एवं कर्मठ स्वयंसेवकों के सार्थक प्रयास एवं सहयोग से सम्पन्न होना है।जिला सेवा प्रमुख डा मुरारी कुमार ने बताया कि इसके अंतर्गत शहर के नया बाजार ,बस स्टैंड गंगजला, लक्ष्मीनाथ महाविद्यालय के पास वनगांव,कला भवन स्टेशन रोड के निकट सिमरी बख्तियारपुर, बनमा इटहरी, सोनवर्षा राज,नवहट्टा,सत्तर कटैया, सौर बाजार, महिषी स्थित दलित बस्ती बरहशेर आदि स्थानों स्थानों पर आयोजन प्रस्तावित है।इस सेवा अभियान में उत्तर बिहार के 36-37 हजार नागरिकों से प्रत्यक्ष सम्पर्क कर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, दवा वितरण एवं उचित सलाह उपलब्ध करवाना सामूहिक लक्ष्य है। सफल आयोजन हेतु सबों को नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन बिहार प्रांत की ओर से मंगलकामनाएं।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार