Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

ऋषिकेश , 10 जनवरी (हि.स.)। विप्र फाउंडेशन ने ऋषिकेश में शनिवार से दो दिवसीय आरोहण नायक प्रशिक्षण शिविर शुरू किया, जिसमें देशभर से चयनित 500 कार्यकर्ताओं को नेतृत्व, संगठन क्षमता और सामाजिक दायित्व का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उद्घाटन सत्र में वक्ताओं ने कहा कि समरस, सशक्त और प्रगतिशील समाज तभी संभव है, जब सर्व समाज को साथ लेकर आगे बढ़ा जाए।
संस्था के संस्थापक सुशील ओझा ने कहा कि अनुशासित और प्रशिक्षित नायक ही समाज के महानायक बन सकते हैं। मुख्य संरक्षक सत्यनारायण शर्मा ने सभी समाज वर्गों को साथ लेकर श्रेष्ठ कार्य करने पर जोर दिया। शिविर में शिक्षा, रोजगार और स्वावलंबन पर आधारित बीस सूत्री कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम गुरुजी, संरक्षक बनवारी लाल सोती और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों ने विचार साझा किए। मीडिया सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार विमलेश शर्मा ने की, जिसमें राजेन्द्र जोशी (बेंगलुरु) मुख्य वक्ता रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला