Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के शरीर रचना विभागाध्यक्ष एवं स्टेट चेयरमेन इंडियन रेडक्रास प्रोफेसर डॉ. नरेश चौधरी को जिला सड़क सुरक्षा समिति के तत्वाधान में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने नेक राह-वीर (गुड सेमेरिटन) प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उल्लेखनीय है कि डॉ. नरेश चौधरी ने 22 मई 2025 में श्यामपुर कांगड़ी के पास हाईवे पर हुई सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बिजेन्द्र पुत्र सोमपाल 48 वर्ष निवासी टांड़ा साववाला नजीबाबाद, जनपद बिजनौर एवं सोनू पुत्र मनोहर सिंह 35 वर्ष को तत्काल प्राथमिक उपचार उपरान्त अपने ही वाहन से जिला चिकित्सालय पहुंचाया और वहां से ऋषिकेश एम्स चिकित्सालय में पहुंचाने की व्यवस्था करायी। जिससे दोनों घायलों का बहुमूल्य जीवन बच सका।
सम्मानित होने पर डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि अपने जीवनकाल में सड़क दुर्घटनाओं में घायलों का बहुमूल्य जीवन बचाने में सक्रिय सहयोग किया गया परन्तु राह-वीर योजना का ज्ञान मुझे भी नहीं था। यह योजना सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर को कम करने में निश्चित रूप से साकार सिद्ध होगी। इसके लिए जन जागरूकता करनी होगी। उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा समिति के तत्वाधान में ही रेडक्रास स्वंयसेवक भी समाज को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान में सहयोग करेंगे। जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, सचिव, अधीक्षण अभियन्ता सिविल वृत्त, लोक निर्माण विभाग डीपी सिंह, जिला सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी नेहा झा, निखिल शर्मा ने डॉ. नरेश चौधरी को नेक राह-वीर के रूप में सम्मानित होने पर विशेष रूप से बधाई दी।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला