Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

देहरादून, 10 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने भाजपा सरकार पर अंकिता भंडारी हत्याकांड की जांच को भटकाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार किसी भी भ्रम में आने वाली नहीं है और जब तक जांच से जुड़े सभी बिंदुओं को सार्वजनिक नहीं किया जाता, तब तक कांग्रेस का आंदोलन जारी रहेगा।
कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में गोदियाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुरू से ही जांच को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से स्पष्ट करने की मांग की कि सीबीआई जांच के लिए किन-किन बिंदुओं पर संस्तुति भेजी गई है और उन्हें अब तक सार्वजनिक क्यों नहीं किया गया। गोदियाल ने सवाल उठाया कि जांच का वास्तविक दायरा क्या है और क्या किसी वीआईपी को बचाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस पूरे मामले को खत्म करना चाहती है, जबकि सच्चाई सामने आनी चाहिए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की कि अंकिता के मित्र के चैट सार्वजनिक किए जाएं। सीबीआई यह भी जांच करे कि क्या सबूत मिटाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा कि तटस्थ जांच के लिए कांग्रेस सहित अन्य सामाजिक संगठनों को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है और वीआईपी चेहरे को बेनकाब किया जाना चाहिए। गोदियाल ने आरोप लगाया कि सरकार दबाव बनाने के लिए आंदोलनरत लोगों पर मुकदमे दर्ज कर रही है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से ऐसे मुकदमे वापस लेने और अंकिता भंडारी के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग की।
इस अवसर पर कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने आरोप लगाया कि अंकिता प्रकरण में आंदोलन कर रहे लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर उनकी आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार