Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड शासन नगरीय फेरी नीति नियमावली के तहत फेरी समिति की बैठक में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों के लिए आगामी योजना में तीन नए वेंडिंग जोन बनाए जाने पर सहमति बनी है। नगर आयुक्त नंदन कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में उत्तरी हरिद्वार, ज्वालापुर तथा दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग के नजदीक वेंडिंग जोन बनाए जाने का निर्णय लिया गया।
इस अवसर पर नगर आयुक्त नंदन कुमार ने कहा कि आगामी कुंभ मेला 27 में नगर निगम में पंजीकृत सभी रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को शहरी व मेला क्षेत्र मे व्यवस्थित किये जाने पर विचार हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत स्वच्छता मिशन के लिए गठित समितियों में रेड़ी पटरी के लघु व्यापारियों को भी शामिल किया जाएगा।
फेरी समिति सदस्य लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने बताया कि वर्ष 2026 की फेरी समिति की प्रथम बैठक में स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के प्रतिनिधियों के साथ नगर निगम प्रशासन की सात बिंदुओं पर वार्ता हुई। अभी नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन नए वेंडिंग जोन आगामी योजना में सम्मिलित किए गए हैं। इन वेंडिंग जोन में नगर निगम में पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर्स को दुकान आवंटित की जाएगी।
बैठक में सहायक नगर आयुक्त महेंद्र यादव व श्याम सुंदर प्रसाद, कर निर्धारण अधिकारी सुनीता सक्सेना, सिटी मेंशन मैनेजर अंकित सिंह सहित पुलिस प्रशासन, सिंचाई विभाग, हरिद्वार विकास प्राधिकरण सहित फेरी समिति सदस्य राजकुमार कमल सिंह, तस्लीम अहमद, सुमन गुप्ता, आशा कश्यप आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला