Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। भाजपा से निष्कासित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अंकिता भंडारी प्रकरण को लेकर वायरल हुए ऑडियो के बाद सुरेश राठौर के खिलाफ हरिद्वार और देहरादून में चार मुकदमे दर्ज हैं। इन मामलों में गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट की रोक लगने के बाद एक और मुकदमा दर्ज हो गया है। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने सुरेश राठौर के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एक और मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया है।
आरोप है कि पूर्व विधायक एक परिचित की गाड़ी मांगकर ले गए थे, जिसे वापस मांगने पर उन्होंने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी दी। ऊपर से गाड़ी भी वापस नहीं लौटाई है। हरिलोक कॉलोनी निवासी राजेश कुमार गौतम ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पूर्व विधायक सुरेश राठौर से उनके पुराने संबंध थे। राजेश के अनुसार, कुछ समय पहले सुरेश राठौर उनसे उनकी गाड़ी मांगकर ले गए थे। काफी समय बीत जाने के बाद भी जब गाड़ी वापस नहीं की गई, तो राजेश ने अपनी गाड़ी की मांग की। शिकायतकर्ता का आरोप है कि जब उन्होंने बार बार अपनी गाड़ी वापस मांगी, तो पूर्व विधायक टालमटोल करने लगे।
आरोप है कि सुरेश राठौर ने गाड़ी वापस करने से साफ इंकार कर दिया और विरोध करने पर राजेश कुमार को गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने पहले पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन सुनवाई न होने पर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट के आदेश के बाद ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला