Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बागपत, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में जनपद बागपत के रमाला थाना क्षेत्र स्थित पूर्वी यमुना नहर में दो दिन पहले मिले युवक के शव की शिनाख्त शनिवार को हो गई। घटना की जानकारी पर परिजन बेटे का शव लेने पहुंचे हैं।
रमाला इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार ने बताया कि दो दिन पहले पूर्वी यमुना नहर में एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान न होने पर शव को मोर्चरी में रखकर उसकी शिनाख्त शुरू कर दी। पुलिस की दो टीमें टीमें लगी हुई थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक की पहचान अंबाला कैंट के दलीपगढ़ निवासी 35 वर्षीय दीपक के रूप में हुई है। वह हरियाणा के रेलवे टेक्नीशियन के पद पर था। उसके गले पर धारदार हथियार के निशान और शरीर पर भी चोटें थीं।
शिनाख्त होने के बाद बागपत पुलिस ने अंबाला कैंट की तोपखाना पुलिस से संपर्क किया। अंबाला पुलिस के माध्यम से परिजनों को बुलाया गया। परिवार ने दीपक की पहचान की पुष्टि की है। दीपक के परिजनों से मामले की जानकारी की जा रही है, जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी