पुलिस मुठभेड़ में बदमाश घायल,दूसरे ने किया समर्पण
प्रयागराज, 10 जनवरी (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित फूलपुर थाना क्षेत्र में बौड़ई मोड़ के समीप शनिवार भोर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों की पुलिस मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया। जबकि घटनास्थल से भाग
मुठभेड़ में गोली से घायल बदमाश एवं पुलिस टीम की फोटो


मुठभेड़ में गोली से घायल बदमाश एवं पुलिस टीम की फोटो


प्रयागराज, 10 जनवरी (हि.स.)। उप्र के प्रयागराज जिले में स्थित फूलपुर थाना क्षेत्र में बौड़ई मोड़ के समीप शनिवार भोर मोटरसाइकिल सवार दो बदमाशों की पुलिस मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल होकर गिर गया। जबकि घटनास्थल से भाग रहे उसके उसके साथी को भी पुलिस टीम ने दौड़ाया और घेरा बंदी करके गिरफ्तार करने में कामयाब हो गई। यह जानकारी शनिवार को पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।

उन्होंने बताया कि गोली से घायल बदमाश की पहचान फूलपुर थाना क्षेत्र के जमीलाबाद कस्बा निवासी आजम राईन पुत्र स्वर्गीय हफीजउल्ला और इसका साथी इसी थाना क्षेत्र के सराय अब्दुल मलिक मोहल्ला निवासी मो. सुहैल पुत्र मो. इकबाल के रूप में की गई। पुलिस टीम ने घायल बदमाश के कब्जे से मोटरसाइकिल और तमंचा एवं कारतूस तथा इसके साथी सुहैल के पास से चार बम बरामद किया है।

डीसीपी गंगानगर ने बताया कि संदिग्ध अपराधियों की तलाश में एस.ओ.जी. एवं सर्विलांस सेल गंगानगर की संयुक्त टीम फूलपुर के जमीलाबाद मोहल्ले में 7 जनवरी को फायरिंग करने वाले संदिग्धों की तलाश में लगी हुई थी।

फूलपुर पुलिस टीम ने बौड़ई मोड़ स्थित नहर किनारे हाईटेंशन लाईन के पास चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम ने रूकने का इशारा करने पर संदिग्ध व्यक्ति भागने लगे । पुलिस टीम ने मोटरसाइकिल सवार बदमाशो का पीछा किया। बदमाश अपने आप को घिरता देख संदिग्ध व्यक्तियों ने पुलिस बल पर फायरिंग की। इसके बाद पुलिस टीम आत्मरक्षार्थ फायरिंग किया। इस तरह मुठभेड़ के दौरान उक्त बदमाशों में से एक दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उक्त घायल को उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेजा दिया गय । पूछताछ में पकड़े युवकों ने अपना बताया। पुलिस टीम इस संबंध में धारा 115(2), 352, 351(3), 109(1) भारतीय न्याय संहिता से सम्बंधित वांछित अभियुक्त है ।

उल्लेखनी है कि फूलपुर थाना क्षेत्र के जमीलाबाद मोहल्ला निवासी शनि सोनी पुत्र अंकित सोनी ने 8 जनवरी को फूलपुर थाने में तहरीर देकर बताया था कि 7 जनवरी की शाम आजम राईन और मो. सुहैल अपने दो साथियों के साथ मारपीट किया और जान से मारने की नियत से तमंचा से फायर करके फरार हो गए थे। इस संबंध में पुलिस मुकदमा दर्ज करके संदिग्धों की तलाश में लगी हुई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल