Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हाथरस, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में कोतवाली क्षेत्र के बिसावर कस्बे में एक विवाहिता से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आरोप है कि महिला के जेठ और जेठानी ने उसे बाजार में सरेआम पीटा। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़िता ने दो दिन पहले ही बच्चे को जन्म दिया था। यह मामला सादाबाद तहसील के गांव बिसावर के मोहल्ला प्रजापति का है।
जानकारी के अनुसार, बिसावर निवासी दिलीप कुमार पुत्र खूबीराम और उसकी पत्नी ने अपने छोटे भाई की पत्नी के साथ मारपीट की। विवाद के दौरान पीड़िता अपनी जान बचाने के लिए घर से भागकर बाजार पहुंची। आरोप है कि जेठ और जेठानी ने बाजार में भी उसका पीछा किया। उन्होंने महिला के बाल पकड़कर उसे खींचा और जबरन वापस घर ले गए, जहां दोबारा उसकी पिटाई की गई। यह पूरी घटना बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। पीड़िता ने किसी तरह 112 पुलिस पीआरवी हेल्पलाइन पर कॉल कर मदद मांगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। हालांकि, मुख्य आरोपित जेठ और जेठानी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार आरोपितों की तलाश जारी है। सीओ सादाबाद अमित पाठक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना