Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मुरादाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की पीतलनगरी मुरादाबाद जनपद के निर्यातक अभी अमेरिका के अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ के झटके से उबर नहीं पाए हैं कि उन्हें 500 प्रतिशत की टैरिफ की चिंता सताने लगी है। अगर 500 फीसदी टैरिफ लागू किया जाता है ताे निर्यातकों में आगामी दिनों में हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात करना और भी मुश्किल हो सकता है।
मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के महाहचिव अवधेश अग्रवाल ने शनिवार काे कहा कि अगर 500 प्रतिशत टैरिफ लागू होता है तो इससे पीतलनगरी मुरादाबाद के हस्तशिल्प उत्पाद का ढांचा हिल जाएगा। उनका कहना है कि अब तक जो उत्पाद दो डाॅलर में निर्यात किए जा रहे हैं उसकी कीमत में अचानक से कई गुना का इजाफा हो जाएगा। जिला उद्योग केंद्र के आंकड़ों के मुताबिक जिले के कुल निर्यात का 60 प्रतिशत हस्तशिल्प उत्पाद का कारोबार अकेले अमेरिका में होता है।
निर्यातक विवेक अग्रवाल ने बताया कि 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ की वजह से अमेरिका में निर्यात 30 प्रतिशत तक घट गया है। अब अमेरिका की ओर से निर्यात पर 500 प्रतिशत की टैरिफ लगाने की खबरें सामने आ रही हैं। अगर ऐसा किया जाता है ताे इससे अमेरिका में होने वाला निर्यात काफी महंगा हो जाएगा। ऐसे में एक्सपोर्टर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
--------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल