सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
नोएडा, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्
प्रतीकात्मक छवि


नोएडा, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि बीती रात को नसीम(23) पुत्र फिदा हुसैन निवासी सरिता विहार दिल्ली तथा इरफान उम्र (20) निवासी सरिता विहार दिल्ली मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि महामाया फ्लाईओवर के पास एक अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए दोनों को टक्कर मार दिया। उन्होंने बताया कि अत्यंत गंभीर रूप से घायल अवस्था में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां पर उपचार के दौरान नसीम की मौत हो गई, जबकि इरफान की हालत नाजुक बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी