Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 10 जनवरी (हि.स.)। जमालपुर कलां में जल जीवन मिशन की पेयजल योजना का निरीक्षण करने गए मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने गांव में अत्यधिक कूड़ा व गंदगी पाई जाने पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत का वेतन रोकने का निर्देश दिया है।
निरीक्षण के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विशेष स्वच्छता महाअभियान चलाया जा रहा है, परन्तु इस ग्राम में फैली गंदगी से ऐसा प्रतीत होता है कि विकास खंड बहदराबाद में तैनात सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने जनपद में चलाए जा रहे सफाई अभियान में कोई रुचि नहीं ली ,जबकि उन्हें ग्राम में सफाई व्यवस्था के स्पष्ट निर्देश दिए गए थे।
इससे स्पष्ट है कि सहायक विकास अधिकारी पंचायत अपने कर्त्तव्यों एवं दायित्वों के प्रति सजग नहीं है। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि संबंधित सहायक विकास अधिकारी पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि के साथ उनका वेतन रोका जाए ।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला