छात्रों ने चोपता में बर्फीली चोटियों पर किया विंटर ट्रैक
देहरादून, 10 जनवरी (हि.स.)। देहरादून के एडिफाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सर्दियों की छुट्टियों में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी का सामना करते हुए उत्तराखंड के चोपता में पहाड़ियों की चोटियों पर तीन दिवसीय ट्रेकिंग पूरी की। छात्र अपने टीचर और फैकल्टी म
चोपता  बर्फीली चोटियों पर विंटर ट्रैक करते।


देहरादून, 10 जनवरी (हि.स.)। देहरादून के एडिफाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सर्दियों की छुट्टियों में कड़ाके की ठंड और बर्फबारी का सामना करते हुए उत्तराखंड के चोपता में पहाड़ियों की चोटियों पर तीन दिवसीय ट्रेकिंग पूरी की। छात्र अपने टीचर और फैकल्टी मेंबर्स के साथ पर्यावरण बचाओ का संदेश देते हुए प्लास्टिक और कूड़ा उठाकर अभियान का हिस्सा बने।

स्कूल के डायरेक्टर एडवोकेट पंकज होलकर ने बच्चों के साथ टीमवर्क और शारीरिक गतिविधियों पर जोर देते हुए कहा कि ऐसी आउटडोर गतिविधियां छात्रों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बेहद जरूरी हैं। उन्होंने बताया कि छात्रों ने बर्फीले रास्तों पर कठिनाइयों का सामना किया, अपनी सीमाओं को परखा और जीवन के अनमोल हुनर सीखे। इस ट्रैक ने छात्रों को अपने साथियों के साथ जुड़ने, टीम भावना विकसित करने और यादगार अनुभव प्राप्त करने का अवसर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार