Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


सारण, 10 जनवरी (हि.स.)। मांझी -एकमा मुख्य मार्ग पर गंजपर गांव के समीप एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान दाउदपुर थाना क्षेत्र के अरियाव टोला निवासी दिलीप राम के 22 वर्षीय पुत्र करण कुमार और स्वर्गीय श्याम नारायण राम के 29 वर्षीय पुत्र हेम नारायण राम के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करण कुमार एकमा में मुन्ना सिंह के गैरेज में बाइक मिस्त्री का काम करता था। शुक्रवार की रात वह हेम नारायण राम के साथ उनकी बुलेट बाइक से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान गंजपर गांव के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना एकमा थाना प्रभारी को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। इस हादसे के बाद मृतक हेम नारायण की पत्नी सरिता देवी और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे गांव में मातम का माहौल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार