Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिरसा, 10 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस ने सिरसा जिले क्षेत्र से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों रुपये की 50 ग्राम हेरोइन बरामद की है। तस्करों में एक महिला भी शामिल है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से हजारों रुपये की ड्रग मनी भी पकड़ी गई है। एबीवीटी स्टाफ सिरसा पुलिस टीम प्रभारी गुरमेश ने शनिवार को बताया कि पुलिस गांव चक्क साहिबा क्षेत्र में गश्त पर थी। गांव की तरफ से एक महिला पैदल आती हुई दिखाई दी और सामने पुलिस को देखकर खिसकने का प्रयास किया।
महिला पुलिस कर्मी ने आरोपी महिला की तलाशी ली तो उसके कब्जे से 30 ग्राम हेरोइन व 22 हजार 200 रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। एबीवीटी स्टाफ प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने एक घटना में गांव नानकपुर क्षेत्र से हनुमान को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से दस ग्राम हेरोइन बरामद की है। इसके अलावा सीआईए कालांवाली पुलस ने गांव तारूआना निवासी तरसेम सिंह को दस ग्राम हेरोइन सहित दबोचा है। सीआईए कालांवाली प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस टीम रोड़ी रोड मंडी कालांवाली पर मौजूद थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तारूआना निवासी हनुमान नशा तस्करी करता है और आज भी नशा बेचने की फिराक में है। पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की। कुछ समय बाद एक युवक पैदल पैदल गांव की ओर से आता दिखाई दिया जो पुलिस टीम को देखकर वापस जाने लगा। पुलिस ने उसे काबू कर लिया और तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ संबंधित पुलिस थाने में मामला दर्ज कर नशा तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े लोगों की जांच की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma