फतेहाबाद : सहकारी बैंक अयाल्की से दस लाख रुपये चोरी मामले में बैंक का सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार
फतेहाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। जिला सहकारी बैंक की अयाल्की शाखा से 10 लाख रुपये की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने बैंक के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है। शनिवार को थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि
फतेहाबाद। बैंक में चोरी मामले में गिरफ्तार सुरक्षा गार्ड।


फतेहाबाद, 10 जनवरी (हि.स.)। जिला सहकारी बैंक की अयाल्की शाखा से 10 लाख रुपये की चोरी के मामले का खुलासा करते हुए थाना सदर फतेहाबाद पुलिस ने बैंक के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है। शनिवार को थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद ने बताया कि 30 दिसंबर 2025 को शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार द्वारा शिकायत दी गई थी। जिसमें कहा था कि जिला सहकारी बैंक अयाल्की शाखा की सैफ तिजौरी को बिना किसी तोडफ़ोड़ के मास्टर-की/अल्टरनेट चाबी के माध्यम से खोलकर 10 लाख रुपये चोरी कर लिए गए हैं। शिकायत के आधार पर थाना सदर फतेहाबाद में धारा 316(5) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया। पुलिस जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी अनिल पुत्र अमर सिंह निवासी ढाणी ठोबा, जिला फतेहाबाद, जिला सहकारी बैंक में तैनात सुरक्षा गार्ड था। आरोपी ने अवकाश के दौरान बैंक की मास्टर-की/अल्टरनेट चाबी का दुरुपयोग करते हुए सैफ तिजौरी को खोला और 500-500 रुपये के 20 पैकेट, कुल 10 लाख रुपये चोरी किए। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है तथा चोरी की राशि की बरामदगी और अन्य संभावित संलिप्त व्यक्तियों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा