Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

उरई, 10 जनवरी (हि.स.)। आटा थाना क्षेत्र में शनिवार को हाइवे किनारे स्थित रेलवे स्टेशन के पीछे पानी में एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ मिला। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि, आटा थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के पास पानी से तेज बदबू आने पर रेलवे कर्मचारियों ने आस पास जांच की तो पानी में एक शव उतराता हुआ देखा। इसकी सूचना उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पानी से युवक के शव को बाहर निकालकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस जांच के आधार पर शव करीब पांच दिन पुराना है, जिससे मृतक की पहचान नहीं हाे पा रही है।
थाना प्रभारी का कहना है कि शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा