प्रमंडलीय आयुक्त ने सत्तर कटैया अंचल भ्रमण कर राजस्व संबंधित कार्यों की समीक्षा की
सहरसा,10 जनवरी (हि.स.)।कोशी प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने शनिवार को सत्तर कटैया अंचल भ्रमण क्रम में राजस्व संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर उपयुक्त दिशा निर्देश दिए।ऑनलाइन दाखिल खारिज संबंधित मामलों के समीक्षा के क्रम में लंबित मामलों के निष
आयुक्त का भ्रमण


सहरसा,10 जनवरी (हि.स.)।कोशी प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने शनिवार को सत्तर कटैया अंचल भ्रमण क्रम में राजस्व संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा कर उपयुक्त दिशा निर्देश दिए।ऑनलाइन दाखिल खारिज संबंधित मामलों के समीक्षा के क्रम में लंबित मामलों के निष्पादन के तेजी लाने का निर्देश दिया।भू लगान संग्रहण समीक्षा के क्रम में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार उपलब्धि का निर्देश दिया गया है।

अतिक्रमण वाद,परिमार्जन, ई मापी संबंधित लंबित मामलों एवं अभियान बसेरा द्वितीय चरण अंतर्गत निर्धारित कार्यों के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया।प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में शनिवार को अंचल व थाना स्तर पर आयोजित होने वाले बैठक के दौरान भूमि विवाद संबंधित मामलों को पूर्ण तत्परता से निष्पादित करने तत्संबंधी अभिलेखों के समुचित संधारण के साथ साथ आरटीपीएस पर प्राप्त आवेदनों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार