Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नगांव (असम), 10 जनवरी (हि.स.)। नगांव जिलांतर्गत सामागुरी इलाके से पुलिस ने 30 मवेशियों समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान जिले के सामागुरी के सोनारीबाली इलाके से पशु तस्करी में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार तस्करों की पहचान अजीत दत्त और फरमूज अली के रूप में की गई है।
गिरफ्तार दोनों आरोपितों के पास से पुलिस ने 30 मवेशियों को बरामद किया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि राज्य में सख्त पशु कानून लागू होने के बावजूद पशुओं की तस्करी जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी