अंतर-महानगरपालिका क्रिकेट टूर्नामेंट में सूरत मनपा का दबदबा
कमिश्नर इलेवन और मेयर इलेवन दोनों फाइनल में विजेता भावनगर, 10 जनवरी (हि.स.)। गुजरात के भावनगर में आयोजित अंतर-महानगरपालिका क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल मुकाबले भरूच क्लब मैदान पर खेले गए, जहां सूरत महानगरपालिका की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए
सूरत कमिश्नर इलेवन और मेयर इलेवन दोनों फाइनल में विजेता


सूरत कमिश्नर इलेवन और मेयर इलेवन दोनों फाइनल में विजेता


कमिश्नर इलेवन और मेयर इलेवन दोनों फाइनल में विजेता

भावनगर, 10 जनवरी (हि.स.)। गुजरात के भावनगर में आयोजित अंतर-महानगरपालिका क्रिकेट टूर्नामेंट की फाइनल मुकाबले भरूच क्लब मैदान पर खेले गए, जहां सूरत महानगरपालिका की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों फाइनल अपने नाम कर लिए।

पहले फाइनल मुकाबले में कमिश्नर इलेवन सूरत और राजकोट इलेवन आमने-सामने थीं। राजकोट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में सूरत की टीम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए मात्र 17.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इस रोमांचक मैच में सूरत की ओर से चिराग पटेल ने शानदार 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

दूसरे फाइनल मुकाबले में भावनगर मेयर इलेवन और सूरत मेयर इलेवन के बीच मैच खेला गया। भावनगर की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन सूरत की धारदार गेंदबाजी के सामने उनकी पूरी टीम 18.5 ओवर में मात्र 96 रन पर ढेर हो गई। लक्ष्य का पीछा करते हुए सूरत मेयर इलेवन ने सिर्फ 9.3 ओवर में 8 विकेट शेष रहते हुए आसान जीत दर्ज की। इस मैच में भावनगर टीम को उपविजेता (रनर-अप) रहना पड़ा।

समापन समारोह में इन गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति

टूर्नामेंट के समापन अवसर पर आयोजित पुरस्कार समारोह में सूरत और भावनगर के मेयर, डिप्टी मेयर, स्टैंडिंग कमिटी चेयरमैन, सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इसके अलावा कलेक्टर, कुलपति, जिला पंचायत प्रमुख, भाजपा अध्यक्ष, संगठन के महामंत्री और विभिन्न समितियों के चेयरमैन भी मौजूद रहे।

सभी अतिथियों के हाथों विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही पूरे टूर्नामेंट के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाइसेंसिंग स्टाफ, ग्राउंड स्टाफ, अंपायर और कमेंटेटरों का भी विशेष सम्मान किया गया।

सूरत मेयर इलेवन टीम के कप्तान अमित सिंह राजपूत ने बताया कि शुरू से ही हमारी रणनीति बिना दबाव जीत की थी। जिसके लिए पूरी टीम का संकलन जोरदार बनी हुई थी। हमारी टीम बोलिंग और बैटिंग दोनो दिशा में बेहतर प्रदर्शन की। यह पूरा टूर्नामेंट खेल भावना और बेहतरीन आयोजन के साथ संपन्न हुआ, जिसमें सूरत महानगरपालिका ने डबल जीत हासिल कर मैदान मार लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे