Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अररिया 10 जनवरी(हि.स.)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 56 वीं वाहिनी की ई समवाय घूरना बीओपी के विशेष गश्ती दल द्वारा शनिवार को भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित बबुआन गांव में कार्रवाई करते हुए 165 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
एसएसबी ने यह कार्रवाई भारतीय सीमा क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 192/05 के नजदीक की। तस्कर द्वारा गांजा को नेपाल से भारत की ओर लाया जा रहा था,जिसे सशस्त्र सीमा बल की नाका टीम द्वारा जब्त किया गया। मामले में एसएसबी ने बबुआन गांव के ही 56 वर्षीय राजकुमार साह पिता स्व.अवध लाल साह को गिरफ्तार किया। एसएसबी की ओर से आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद बरामद गांजा और गिरफ्तार तस्कर को घूरना थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर