Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

नई दिल्ली, 10 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली एनसीआर में हाल के दिनों में बढ़ते हथियार अपराधों के बीच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अवैध हथियार तस्करी में शामिल एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला लंबे समय से गैंगस्टरों और कुख्यात अपराधियों को अवैध हथियार सप्लाई कर रही थी। आरोपित महिला की पहचान मेरठ (उप्र) निवासी रंबीरी (67) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, रंबीरी एक संगठित हथियार तस्करी सिंडिकेट का हिस्सा थी और अपनी अधिक उम्र का फायदा उठाकर कानून एजेंसियों से बचती रही। खुफिया जानकारी में सामने आया कि वह ट्रेन के माध्यम से मध्य प्रदेश जाती थी, जहां से अवैध हथियार हासिल कर उन्हें दिल्ली और मेरठ में गैंगस्टरों व अपराधियों को बेचती थी।
पुलिस उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में अपराधों में आग्नेयास्त्रों के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए स्पेशल सेल ने अवैध हथियार तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया था। इसी दौरान नॉर्दर्न रेंज की टीम ने खुफिया सूचना विकसित की और महिला आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस ने महिला के कब्जे से चार अवैध सेमी-ऑटोमैटिक आधुनिक पिस्टल और तीन अतिरिक्त मैगजीन बरामद की गई हैं। पुलिस का मानना है कि ये हथियार दिल्ली-एनसीआर में बड़ी वारदातों में इस्तेमाल होने वाले थे।
पुलिस जांच में सामने आया है कि रंबीरी का आपराधिक इतिहास बेहद संगीन रहा है। वर्ष 2008 में गुरुग्राम में 1.48 करोड़ रुपये की बैंक डकैती और उसी वर्ष हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में बैंक डकैती में उसकी भूमिका रही। इसके अलावा 2009 में दिल्ली के कमला मार्केट क्षेत्र में बैंक डकैती के प्रयास में भी वह शामिल थी। लगातार आपराधिक गतिविधियों के चलते वर्ष 2009 में स्पेशल सेल थाने में मकोका एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस केस में रंबीरी और उसके सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था। वह 2009 से 2017 तक न्यायिक हिरासत में रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी