Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

सिलीगुड़ी, 10 जनवरी
(हि. स.)। डाबग्राम–फुलबाड़ी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की ओर से शनिवार को ‘परिवर्तन संकल्प सभा’ का आयोजन किया गया। ईस्टर्न बाईपास स्थित ढाकेश्वरी काली मंदिर परिसर में हुई। इस सभा में भाजपा नेताओं ने राज्य सरकार पर तीखे हमले किए।
सभा में राज्य भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य, पूर्व अध्यक्ष दिलीप घोष, जलपाईगुड़ी के सांसद जयंत राय, सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
इस दौरान शमिक भट्टाचार्य ने 2026 विधानसभा चुनाव को लक्ष्य बताते हुए कहा कि 26 ही डेडलाइन है, परिवर्तन होकर रहेगा। नेताओं ने राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति, भ्रष्टाचार, उद्योगों के पलायन और उत्तर बंगाल की उपेक्षा के आरोप लगाए।सभा के दौरान भाजपा नेतृत्व ने मतदाता सूची की शुद्धता, सीएए और एसआइआर प्रक्रिया में सहयोग का आह्वान करते हुए 2026 में सत्ता परिवर्तन का संकल्प दोहराया।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार