अंबिकापुर : कन्या स्कूल की छात्राओं को वितरित किए गए स्वेटर
अंबिकापुर, 10 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर में शनिवार काे छात्राओं के लिए स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पहल विद्यालय की प्राचार्य रंजना श्रीवास्तव के प्रयासों से तथा कैबिनेट मंत्री राजेश
स्कूली छात्राओं को बांटे गए स्वेटर


स्कूली छात्राओं को बांटे गए स्वेटर


स्कूली छात्राओं को बांटे गए स्वेटर


अंबिकापुर, 10 जनवरी (हि.स.)। सरगुजा जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लखनपुर में शनिवार काे छात्राओं के लिए स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह पहल विद्यालय की प्राचार्य रंजना श्रीवास्तव के प्रयासों से तथा कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल के सौजन्य से संपन्न हुई। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक के प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल की उपस्थिति में छात्राओं को स्वेटर वितरित किए गए।

स्वेटर वितरण के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, विद्यालय की प्राचार्य रंजना श्रीवास्तव, वरिष्ठ व्याख्याता एस.डी. पांडेय, नीलम खेस सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्राएं उपस्थित रहीं। इस दौरान शिक्षा के साथ-साथ छात्राओं की सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की गई।

कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र के अनुरूप विधायक प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल ने विद्यालय भवन की पुताई तथा अतिरिक्त कक्ष के निर्माण का आश्वासन दिया। वहीं, विद्यालय परिसर में बोरिंग कराए जाने पर प्राचार्य रंजना श्रीवास्तव ने मंत्री राजेश अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया। यह पहल छात्राओं की शिक्षा एवं सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह