Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। बलरामपुर जिले में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और सार्वजनिक स्थलों पर नियमों के उल्लंघन के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में राजस्व एवं आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को कुसमी क्षेत्र में औचक निरीक्षण करते हुए ढाबा और पान ठेले पर कार्रवाई की।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त टीम कुसमी स्थित आशीर्वाद ढाबा पहुंची, जहां यह पाया गया कि बाहर से शराब खरीदकर लाने वाले लोगों को ढाबे में बैठकर शराब सेवन की अनुमति दी जा रही थी। आबकारी नियमों के उल्लंघन को गंभीरता से लेते हुए विभाग द्वारा ढाबा संचालक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, कुसमी से 100 मीटर की निर्धारित सीमा के भीतर संचालित एक पान ठेले का निरीक्षण किया गया। मौके पर सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री पाए जाने पर कोटपा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। टीम ने प्रतिबंधित सामग्री को जब्त करते हुए संबंधित दुकानदार पर अर्थदंड भी लगाया।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध शराब सेवन, तंबाकू उत्पादों की अवैध बिक्री और विद्यालय परिसरों के आसपास नियमों के उल्लंघन पर भविष्य में भी लगातार निगरानी रखते हुए सख्त कार्रवाई जारी रखी जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय