Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बिहारशरीफ, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के इस्लामपुर प्रखंड में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम जनता दरबार के तहत इस्लामपुर थाना परिसर में आज शनिवार को थाना पहुंचते ही पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।
इसके उपरांत थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक ने एक-एक कर सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं गंभीरता से सुनीं जिसमें ज कुल 32 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें भूमि विवाद, घरेलू बँटवारा, दबंगों द्वारा सामूहिक मारपीट, गंभीर रूप से घायल करने, जमीन पर अवैध कब्जा तथा किराया विवाद से जुड़े मामले प्रमुख रूप से शामिल रहे।स्थानीय नगर के माली टोला निवासी श्रवण मालाकार एवं मुन्ना केशरी ने पारिवारिक बंटवारे को लेकर भाई से चल रहे विवाद की शिकायत की।
उन्होंने बताया कि आपसी मारपीट की घटनाओं के कारण स्थिति जीवन-मरण तक पहुंच चुकी है। वहीं मोतवल्ली हसन इमाम ने वक्फ की जमीन पर बने कॉमर्शियल मार्केट में तीन किराएदारों द्वारा लंबे समय से किराया नहीं दिए जाने की शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई।इसके अलावा बुढ़ा नगर निवासी शिवनंदन मिस्त्री ने असामाजिक तत्वों द्वारा संगठित होकर मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी किए जाने तथा जमीन पर कब्जा कराने की शिकायत दर्ज कराई। जनता दरबार में सबसे अधिक मामले जमीनी विवाद से संबंधित रहे, जो क्षेत्र की एक गंभीर समस्या के रूप में उभरकर सामने आई।
फरियादियों की बातों को सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने संबंधित पदाधिकारियों को निष्पक्ष जाँच कर त्वरित एवं न्यायसंगत निष्पादन का निर्देश दिया। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि “पुलिस पहले की अपेक्षा जनता के प्रति अधिक जवाबदेह हुई है और व्यवस्था में निरंतर सुधार हो रहा है। दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं—यह हमारी प्राथमिकता है।
जनता दरबार के पश्चात पुलिस अधीक्षक ने इस्लामपुर पुलिस अंचल अंतर्गत पुलिस निरीक्षक कार्यालय का भी पर्यवेक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधि-व्यवस्था संधारण, लंबित मुकदमों के निष्पादन, आम जनता में सुरक्षा का विश्वास और अपराधियों में पुलिस का भय बनाए रखने पर विशेष बल दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शांतिप्रिय नागरिकों को पुलिस की कार्यशैली पारदर्शी और भरोसेमंद दिखनी चाहिए, जबकि असामाजिक तत्वों में पुलिस का डर होना आवश्यक है।
जनता दरबार में हिलसा-2 एवं इस्लामपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषि कुमार, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, खोदागंज थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार गहलोत, अपर थानाध्यक्ष रामपाल, पुअनि काजल कुमारी, पूजा कुमारी, अरुण कुमार, शिवकुमार सिंह, संतोष पासवान, रंजीत सिंह, अरुण कुमार राय सहित दर्जनों पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रमोद पांडे