Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पूर्वी चंपारण, 10 जनवरी (हि.स.)।बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के सीमावर्ती रक्सौल शहर में शनिवार की सुबह आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रक्सौल के प्रमुख व्यवसायी मोहम्मद कलीम के विभिन्न व्यावसायिक संस्थानों एवं पैतृक आवास व उनके रिश्तेदार जावेद के ठिकानो पर एक साथ छापेमारी शुरू की।
आयकर विभाग के अधिकारी करीब एक दर्जन से अधिक वाहनों के काफिले के साथ पहुंचे।आयकर टीम ने आदापुर प्रखंड के विशुनपुरवा स्थित पैतृक घर, रक्सौल शहर में पंकज सिनेमा चौक के समीप स्थित प्रतिष्ठान, तनिष्क शोरूम तथा लक्ष्मीपुर स्थित हीरो होंडा शोरूम में एक साथ तलाशी अभियान शुरू किया,और दस्तावेजों की जांच और पूछताछ प्रारंभ कर दी है। इस कार्रवाई के बाद रक्सौल के व्यवसायियो हड़कंप व्याप्त है। आयकर विभाग की इस कारवाई के बाद चर्चाओ का बाजार गर्म है।फिलहाल जांच जारी है।वही इस कारवाई को लेकर विभागीय अधिकारी आधिकारिक रूप से कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार