Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। यात्रियों की जान की सुरक्षा को लेकर परिवहन विभाग ने रामानुजगंज में सख्त रुख अपनाया है। परिवहन आयुक्त के निर्देशानुसार रामानुजगंज स्थित परिवहन चेकपोस्ट पर चलाए गए विशेष जांच अभियान में नियमों की अनदेखी कर रहे यात्री वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 10 वाहनों से 10,500 रुपये का राजस्व वसूला गया।
परिवहन आयुक्त के निर्देश पर विगत दिनों रामानुजगंज परिवहन चेकपोस्ट पर यात्री वाहनों के विरुद्ध विशेष जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान उन वाहनों को चिन्हित करने के उद्देश्य से संचालित किया गया, जिनमें फायर एक्सटिंग्विशर उपलब्ध नहीं थे अथवा उनकी वैधता अवधि समाप्त हो चुकी थी, साथ ही आपातकालीन गेट की स्थिति भी मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई।
अभियान के दौरान परिवहन प्रभारी अधिकारी के नेतृत्व में चेकपोस्ट टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुल 10 यात्री वाहनों की सघन जांच की। जांच में नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्रवाई की गई, जिससे कुल 10,500 रुपये का राजस्व समझौता शुल्क वसूला गया।
परिवहन प्रभारी अधिकारी वेंकटेश राव ने आज शनिवार काे बताया कि यह अभियान यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए चलाया गया है। वाहन चालकों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि सभी यात्री वाहनों में आवश्यक सुरक्षा उपकरण, जैसे फायर एक्सटिंग्विशर एवं सुचारु आपातकालीन गेट अनिवार्य रूप से उपलब्ध हों, ताकि सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति में जान-माल की क्षति को रोका जा सके।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इस प्रकार के विशेष जांच अभियान लगातार जारी रहेंगे और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस संपूर्ण कार्रवाई के दौरान रामानुजगंज परिवहन चेकपोस्ट का समस्त स्टाफ पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी के साथ तैनात रहा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय