Enter your Email Address to subscribe to our newsletters



जोधपुर/जयपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जोधपुर के मारवाड़ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय ‘माहेश्वरी ग्लोबल कन्वेंशन’ के दूसरे दिन शनिवार को आस्था, उद्यमिता और राष्ट्रभक्ति का भव्य संगम देखने को मिला। इस अवसर पर देश-विदेश से आए हजारों माहेश्वरी समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थिति ने सम्मेलन को ऐतिहासिक बना दिया।
महासम्मेलन में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित कई केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय नेता शामिल हुए। सभी अतिथियों ने अपने संबोधन में माहेश्वरी समाज की सामाजिक, आर्थिक और राष्ट्रनिर्माण में भूमिका को रेखांकित किया।
वक्ताओं ने कहा कि माहेश्वरी समाज ने सेवा, त्याग, उद्यमशीलता और राष्ट्रभक्ति की परंपरा को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है। सम्मेलन के दौरान आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी उद्योग, वैश्विक व्यापार, सांस्कृतिक मूल्यों और सामाजिक दायित्व जैसे विषयों पर व्यापक चर्चा की गई।
केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि समाज की आत्मनिर्भरता और सामाजिक संगठनों की सक्रिय भूमिका से ही देश सशक्त बनता है। यदि सामाजिक संगठनों की शक्ति राष्ट्रहित में लगे, तो भारत को विश्व में अग्रणी बनने से कोई नहीं रोक सकता। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज ने सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण के संकल्प को सदैव व्यवहार में उतारा है।
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘आत्मनिर्भर भारत’ की संकल्पना को साकार करने में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग, देश की उत्पादन क्षमता में वृद्धि और स्वभाषा का प्रयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि भाषा समाज, संस्कृति और परंपराओं को जीवंत रखती है, इसलिए नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने के लिए स्वभाषा में संवाद आवश्यक है।
अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि वर्ष 2047 तक, जब देश आजादी के शताब्दी वर्ष में प्रवेश करेगा, भारत हर क्षेत्र में विश्व का अग्रणी राष्ट्र बने। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 के बाद भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंच चुकी है और देश शीघ्र ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि निर्यात में दोगुनी वृद्धि हुई है, चार ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का निर्माण हुआ है, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 70 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है और डिजिटल ट्रांजैक्शन के क्षेत्र में भारत वैश्विक नेतृत्व कर रहा है।
शाह ने कहा कि माहेश्वरी समाज ने मैन्युफैक्चरिंग, ट्रेडिंग और तकनीक के क्षेत्र में देश की आत्मनिर्भरता में अहम योगदान दिया है। माहेश्वरी ग्लोबल एक्सपो के माध्यम से देश की आर्थिक मजबूती को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि देश के सांस्कृतिक पुनर्जागरण और आर्थिक विकास में माहेश्वरी समाज का योगदान ऐतिहासिक और अतुलनीय रहा है। माहेश्वरी समाज के हाथ में तलवार भी उतनी ही सुशोभित होती है, जितनी तराजू।
केंद्रीय गृह मंत्री ने समाज के भामाशाहों का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि समाज के दानवीरों की सूची बनाई जाए, तो उसके अनेक पृष्ठ भर जाएंगे। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज कभी जॉब सीकर नहीं रहा, बल्कि हमेशा जॉब क्रिएटर रहा है और आने वाली पीढ़ियों तक यह समाज देश की सेवा करता रहेगा।
उन्होंने कहा कि समाज के बड़े आयोजनों पर टीका-टिप्पणी करने वाले यह नहीं समझते कि ऐसे आयोजन भारत को जोड़ते हैं, तोड़ते नहीं। यदि प्रत्येक समाज अपने गरीब और जरूरतमंद भाई-बहनों की जिम्मेदारी स्वयं उठाए, तो देश से गरीबी समाप्त की जा सकती है। यदि हर समाज आत्मनिर्भर बन जाए, तो संपूर्ण भारत आत्मनिर्भर बन सकता है।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान शौर्य, पराक्रम और उद्यमशीलता की भूमि है। माहेश्वरी समाज सेवा, समर्पण और त्याग की परंपरा से जुड़ा है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आजादी के बाद राष्ट्र निर्माण तक समाज का योगदान उल्लेखनीय रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य की प्राप्ति में नवाचार, तकनीक और उद्यमशीलता के माध्यम से समाज की भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस मौके पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महाधिवेशन और ग्लोबल एक्सपो राजस्थान की सांस्कृतिक चेतना, ‘मेक इन इंडिया’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की भावना का सजीव उदाहरण है। उन्होंने कहा कि माहेश्वरी समाज अपनी जड़ों से जुड़े रहते हुए राष्ट्र निर्माण में निरंतर योगदान दे रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक कल्याण और आर्थिक विकास के क्षेत्र में समाज की भूमिका प्रेरणादायक है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जीरो टॉलरेंस नीति से देश अधिक सुरक्षित हुआ है। धारा 370 हटाने से लेकर नक्सलवाद के विरुद्ध कार्रवाई तक हर निर्णय में राष्ट्रहित सर्वोपरि रहा है।
इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने माहेश्वरी समाज को समर्पित विशेष डाक टिकट जारी किया। साथ ही माहेश्वरी गौरव ग्रंथ, जैविक खेती पर आधारित पुस्तक का विमोचन तथा ‘अपना घर आश्रम’ के प्रथम चरण का वर्चुअल लोकार्पण भी किया गया।
कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के.के. विश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक अतुल भंसाली, देवेंद्र जोशी सहित अंतरराष्ट्रीय माहेश्वरी महासभा के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।--------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित