Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

रायपुर, 9 जनवरी (हि.स.)। रायपुर प्रधान डाकघर (जीपीओ) में स्पीड पोस्ट बुकिंग की सुविधा रात्रिकालीन 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
प्रवर अधीक्षक डाकघर, रायपुर संभाग हरीश कुमार महावर ने बताया कि, अब से रायपुर प्रधान डाकघर (जीपीओ) में स्पीड पोस्ट बुकिंग की सुविधा रात्रिकालीन 10 बजे तक हो सकेगी। इससे कार्यरत नागरिकों एवं आम जनसामान्य को डाक सेवाओं का लाभ अधिक समय तक प्राप्त हो सकेगा। साथ ही आधार अपडेटेशन का कार्य अब कार्यालयीन दिवसों के साथ-साथ प्रत्येक रविवार को भी रायपुर जीपीओ में होगा। उक्त व्यवस्थाओं से नागरिकों को डाक एवं आधार संबंधी सेवाओं में अधिक सुविधा प्राप्त होगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर