बलरामपुर : प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से बदली अनिल तिवारी की जिंदगी, सोलर ऊर्जा से खत्म हुआ बिजली बिल का बोझ
बलरामपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल बनकर उभर रही है। इस योजना के जरिए न केवल बिजली खर्च में कमी आ रही है, बल्कि स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा
किसान


बलरामपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक प्रभावी पहल बनकर उभर रही है। इस योजना के जरिए न केवल बिजली खर्च में कमी आ रही है, बल्कि स्वच्छ और नवीकरणीय ऊर्जा को भी बढ़ावा मिल रहा है। राजपुर निवासी अनिल तिवारी ने योजना का लाभ लेकर अपने घर को सौर ऊर्जा से रोशन किया है।

अनिल तिवारी ने अपने घर की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का सोलर रूफटॉप प्लांट स्थापित कराया है, जिससे अब घर की अधिकांश बिजली जरूरतें सौर ऊर्जा से पूरी हो रही हैं। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से उन्हें दोहरा लाभ मिल रहा है। एक ओर बिजली बिल से राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर अतिरिक्त बिजली उत्पादन से आमदनी का नया जरिया भी बना है।

योजना के तहत सोलर रूफटॉप प्लांट लगाने पर सरकार द्वारा आकर्षक सब्सिडी दी जा रही है। 3 किलोवाट या उससे अधिक क्षमता के सोलर प्लांट पर केंद्र सरकार की ओर से 78 हजार रुपये तथा राज्य सरकार की ओर से 30 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जा रही है। इस प्रकार कुल एक लाख 8 हजार रुपये की सब्सिडी मिलने से आम लोगों के लिए सोलर प्लांट लगाना आसान हो गया है।

अनिल तिवारी ने जिले के अन्य नागरिकों से भी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उनका कहना है कि यदि हर घर सौर ऊर्जा अपनाए तो न केवल बिजली खर्च में कमी आएगी, बल्कि देश ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी मजबूत कदम बढ़ा सकेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय