Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अंबिकापुर, 10 जनवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सरगुजा जिले के जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों के पक्के मकान के सपने को साकार कर रही है। वर्षों तक कच्चे मकानों में रहने को मजबूर रहे परिवारों के जीवन में अब सुरक्षा, सुविधा और सम्मान का नया अध्याय जुड़ रहा है। सरगुजा कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन और जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में जिले में योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण अंचलों में पक्के आवासों का निर्माण तेज गति से पूर्ण हो रहा है।
इसी क्रम में अंबिकापुर विकासखंड की ग्राम पंचायत अजरिमा निवासी कृष्णा विश्वास का पक्का आवास बनकर तैयार हो गया है। उनकी पुत्री ताप्सी विश्वास ने बताया कि इससे पहले उनका परिवार कच्चे मकान में निवास करता था, जहां विशेषकर बरसात के मौसम में स्थिति बेहद कठिन हो जाती थी। छत से पानी टपकता था और जहरीले जीव-जंतुओं का भय बना रहता था, जिससे परिवार असुरक्षा की भावना में जीवन व्यतीत करता था।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत शासन से प्राप्त प्रोत्साहन राशि ने उनके परिवार को पक्का मकान बनाने का संबल दिया। कृषि मजदूरी से संचित राशि को शासन की सहायता के साथ जोड़कर उन्होंने अपने सपनों का पक्का घर तैयार किया। आज इस आवास में माता-पिता और दादा सहित परिवार के पांच सदस्य सुरक्षित, सुविधा के साथ और सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर रहे हैं।
ताप्सी विश्वास ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) जरूरतमंद ग्रामीण परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना ने उन्हें केवल सुरक्षित आवास ही नहीं, बल्कि स्थायित्व और आत्मसम्मान भी प्रदान किया है। उन्होंने अपने परिवार की ओर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस जनकल्याणकारी योजना ने उनके पक्के मकान के सपने को साकार कर ग्रामीण परिवारों के जीवन स्तर को नई दिशा दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह