Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कठुआ 10 जनवरी (हि.स.)। कठुआ जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में बंकर निर्माण परियोजना के तहत कुल 802 बंकरों में से 796 बंकर तैयार हो चुके हैं जिन्हें सौंप दिया गया है और 6 बंकर निर्माणाधीन हैं। इस सबंध में डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने निर्माणाधीन बंकरों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में चल रहे कार्यों की स्थिति का आकलन करने, बाधाओं की पहचान करने और शेष बंकरों के समय पर पूरा होने को सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया गया। निदेशक को बताया गया कि कठुआ जिले में कुल 802 बंकरों का निर्माण कार्य चल रहा है जिनमें 717 व्यक्तिगत और 85 सामुदायिक बंकर शामिल हैं। इनमें से 796 बंकर अब तक पूरे हो चुके हैं। वर्तमान में केवल छह बंकर निर्माणाधीन हैं जिनमें एक सामुदायिक बंकर और पांच व्यक्तिगत बंकर शामिल हैं जबकि बाकी सभी बंकर पूरे हो चुके हैं और सौंप दिए गए हैं। डीसी ने शेष बंकरों के निर्माण कार्य में तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया और संबंधित कार्यकारी एजेंसियों को निर्देश दिया कि वे जनवरी 2026 के अंत तक सभी लक्षित बंकरों का निर्माण पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सीमावर्ती निवासियों की सुरक्षा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और कार्यों के पूरा होने में किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
डीसी ने एक्सईएन आरईडब्ल्यू से सभी लंबित वित्तीय देनदारियों को समयबद्ध तरीके से निपटाने का भी आह्वान किया ताकि संसाधनों की कमी के बिना कार्य सुचारू रूप से पूर्ण हो सकें। उन्होंने अधिकारियों को जमीनी स्तर पर घनिष्ठ समन्वय बनाए रखने और समय-सीमा एवं गुणवत्ता मानकों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया। बैठक में कठुआ के अतिरिक्त उपायुक्त विश्वजीत सिंह मुख्य योजना अधिकारी रणजीत ठाकुर, सहायक राजस्व आयुक्त विश्व प्रताप सिंह, मढ़हीन और हीरानगर के ब्लॉक विकास अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया