बिहार अंडर 17 फुटबॉल टीम प्रबंधक बने नीतीश मिश्रा,खेल प्रेमी हर्षित
सहरसा, 10 जनवरी (हि.स.)। खेल के प्रति समर्पण से लगातार दूसरी बार बिहार टीम के प्रबंधक बनने पर खेलप्रेमियों मे हर्ष व्याप्त है। 69वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता पानीपत हरियाणा में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित है।उसमें भाग लेने टीम के साथ पहुंच चुके है।जहां
फुटबॉल टीम प्रबंधक


सहरसा, 10 जनवरी (हि.स.)। खेल के प्रति समर्पण से लगातार दूसरी बार बिहार टीम के प्रबंधक बनने पर खेलप्रेमियों मे हर्ष व्याप्त है। 69वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता पानीपत हरियाणा में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित है।उसमें भाग लेने टीम के साथ पहुंच चुके है।जहां सभी खिलाड़ी पुरे उत्साह से भाग लेकर टीम को विजयी बनाऐगे।ज्ञात हो कि कोसी के किनारे अवस्थित नौहट्टा प्रखंड के एकाढ गांव से सफर करते हुए चार भाई बहन में सबसे छोटा भाई नीतीश कुमार मिश्रा पिता भगवान मिश्र माता मुन्नी देवी जो रक्त काली मंदिर भगवती के सेवक हैं और यहीं से उनका सफर का शुरुआत हुई। शुरू से ही घर में खेल के लिए बहुत आसान माहौल नहीं था लेकिन दादा जी उमानाथ मिश्रा और दादी फोटो देवी ने हमेशा नीतीश को प्रोत्साहन करते रहे ।वर्तमान मैं मध्य विद्यालय में जेल कॉलोनी में शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया कि लगातार मेहनत खेल के प्रति समर्पण से लगातार दूसरी बार मौका मिला बिहार टीम के प्रतिनिधित्व मिलने पर मंत्री खेल विभाग श्रेयशी सिंह एवं महानिदेशक बिहार राज्य खेल प्राधिकरण रविंद्र संकरण के प्रति आभार व्यक्त किया और बताया की इस बार भी खिलाड़ी मेडल के लिए कडी मेहनत की है। नीतीश और बिहार टीम को शुभकामना देने वाले मे जिला खेल पदाधिकारी वैभव कुमार,जिला फुटबॉल एवं एथलेटिक्स विंग अध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद यादव, विश्वविद्यालय क्रीडा पदाधिकारी डॉ अबुल फजल एवं संयुक्त क्रीडा पदाधिकारी डॉ ज्ञानेंद्र कुमार, विश्वविद्यालय कोच रामकृष्ण यादव,हॉकी संघ के अध्यक्ष सुनील झा,खिलाड़ी संघ के सचिव रोशन सिंह धोनी, प्रधानाध्यापक संजीव कुमार,पूर्व प्रधानाध्यापक विमल यादव,शिक्षक दीपक कुमार झा, मीना कुमारी, प्रीता झा, ब्रह्मदेव हंसदा, धर्मेन्द्र नारायण सिंह, बिहार टीम कोच अफजल आलम, लक्ष्मीनाथ गोसाई क्लब के सचिव प्रशांत कुमार मेहता,टाउन फुटबॉल क्लब के संरक्षक गणेश गुप्ता, डॉ संजय यादव, बनगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रूपेश कामत ने हर्ष व्यक्त कर शुभकामना दी ।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार