Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बक्सर, 10 जनवरी (हि.स.)। रामरेखा घाट के सौंदर्यीकरण एवं अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर नगर परिषद में शनिवार को बैठक आयोजित हुयी। बैठक में घाट पर लगने वाली चौकियों और दुकानों को हटाने पर सर्वसम्मति बनी। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घाट पर बेहतर प्रकाश व्यवस्था, नियमित सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाएं बढ़ाने पर चर्चा की गई।
रामरेखा घाट पर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर नगर परिषद द्वारा एक समिति का गठन किया गया है। इस समिति में घाट क्षेत्र के पंडित, आम नागरिक, वार्ड पार्षद और दुकानदार शामिल हैं। समिति के अध्यक्ष कार्यपालक पदाधिकारी हैं, जबकि स्वच्छता पदाधिकारी को सदस्य सचिव बनाया गया है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने की पूर्व सूचना दी जाएगी। निर्धारित समय के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने पर जुर्माना लगाने की कार्रवाई की जाएगी। इससे घाट की स्वच्छता और व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद है। बैठक में मुख़्य पार्षद कमरून निशा, कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार व स्वच्छता पदाधिकारी रवि कुमार सिंह सहित अन्य शामिल हुए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार ओझा