बलौदाबाजार : राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन 12 जनवरी को
बलौदाबाजार, 10 जनवरी (हि. स.)। खेल एवं युवा कल्याण द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में युवा दिवस का आयोजन योग भवन, पंचशील नगर में किया जाएगा। आयोजन के दौरान काव्य पाठ, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता आ
बलौदाबाजार : राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन 12 जनवरी को


बलौदाबाजार, 10 जनवरी (हि. स.)। खेल एवं युवा कल्याण द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर 12 जनवरी 2025 को जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में युवा दिवस का आयोजन योग भवन, पंचशील नगर में किया जाएगा।

आयोजन के दौरान काव्य पाठ, भाषण एवं रंगोली प्रतियोगिता आयोजित होंगे। समस्त स्कूल,कॉलेज के विद्यार्थी एवं खिलाड़ीं, 15 से 29 वर्ष तक के युवा इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते है। राष्ट्रीय युवा दिवस आयोजन में इच्छुक युवा 11जनवरी 2026 तक लिंक https://forms.gle/JHuPAadZ5EWW8vAj6 के माध्यम से पंजीयन कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए अधिक जानकारी हेतु कार्यालय वरिष्ठ खेल अधिकारी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, जिला बलौदाबाजार-भाटापारा से संपर्क कर सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गायत्री प्रसाद धीवर