Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

कोलकाता, 10 जनवरी (हि.स.)।कोलकाता पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए पांच जालसाजों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपित प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आसान ऋण दिलाने का झांसा देकर लोगों से ठगी कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को इस कार्रवाई की जानकारी साझा की।
पूर्वी जादवपुर थाना को सूचना मिली थी कि निताई नगर इलाके में एक आवासीय भवन से संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही हैं। इसी आधार पर शुक्रवार देर रात पुलिस की एक विशेष टीम ने उक्त ठिकाने पर छापेमारी की। मौके से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनसे पूछताछ के बाद उन्हें औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपित अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं। इनकी पहचान अमित खान (बिहार), रथिन सिद्दीकी, मोहम्मद नजीमुद्दीन सिद्दीकी, विशाल शिंदे और मधुसूदन एचआर (सभी कर्नाटक निवासी) के रूप में हुई है। ये सभी वर्तमान में पूर्वी जादवपुर थाना क्षेत्र में रहकर अपना नेटवर्क चला रहे थे।
जांच में सामने आया है कि यह गिरोह आम लोगों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना का लाभ दिलाने और कम ब्याज पर लोन स्वीकृत कराने का प्रलोभन देता था। आवेदन प्रक्रिया और अन्य शुल्कों के नाम पर ये लोगों से मोटी रकम वसूलते थे और फिर गायब हो जाते थे। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि इस सिंडिकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और इन्होंने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता