मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने बस्ती में सहभोज कर सामाजिक समरसता का दिया संदेश
मऊ, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव एवं प्रभारी मंत्री मऊ जिला ने बीती रात शुक्रवार काे विकासखंड परदहां के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैया रघुनाथपुर में जन चौपाल एवं दलित बस्त
दलित बस्ती में सहभोज


मऊ, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार में खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव एवं प्रभारी मंत्री मऊ जिला ने

बीती रात शुक्रवार काे विकासखंड परदहां के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरैया रघुनाथपुर में जन चौपाल एवं दलित बस्ती में सहभोज किया गया। इस

दाैरान जन चौपाल में आए ग्रामीणों को मंत्री ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री आवास, किसान सम्मन निधि योजना, विश्वकर्मा सम्मान योजना, स्वयं सहायता समूह योजना, हर घर जल योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताया। मंत्री ने कहा कि गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार बिना छत के नहीं रहेंगे। ग्राम पंचायत रघुनाथपुर में कुल 90 आवास स्वीकृत किए जाने की जानकारी दी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 283 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पात्र व्यक्तियों का आवेदन लेकर कर उन्हें लाभान्वित करें। ग्राम पंचायत में अंतोदय कार्ड धारक 63 एवं पात्र गृहस्थी के 213 लाभार्थी हैं।

जन चाैपाल के तत्पश्चात मंत्री ने दलित बस्ती में कमलेश कुमार के घर सहभोज किया। इस दाैरान मंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों और वंचितों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दलित बस्ती में भोज का आयोजन सामाजिक समरसता और एकता का संदेश देने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी वर्गों के लोगों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काम कर रही है। समाज में सभी वर्गों को साथ लेकर चलना ही हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं गरीबों के लिए हैं और उन्हें इन योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काम किया जा रहा है।

इस दौरान जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी रामाश्रय मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय, जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास अभिकरण रामबाबू त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजीत सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुज कुमार, खंड विकास अधिकारी परदहा सहित समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वेद नारायण मिश्र