सिरसा: मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां बरामद, दुकान सील
सिरसा, 10 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को डबवाली के एक मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद कर मेडिकल स्टोर को सील किया है। आरोपी मेडिकल संचालक कपिल पुत्
प्रतिबंधित गोलियों के साथ पकड़ा गया आरोपी।


सिरसा, 10 जनवरी (हि.स.)। स्थानीय पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने शनिवार को डबवाली के एक मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल बरामद कर मेडिकल स्टोर को सील किया है। आरोपी मेडिकल संचालक कपिल पुत्र सुधीर निवासी डबवाली के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

एएनसी स्टाफ प्रभारी डबवाली रणजोध सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर औषधि नियंत्रण अधिकारी सुनील कुमार के साथ मिलकर सुधीर मेडीकोज पर छापा मारा। छापे के दौरान मेडिकल से नशे में प्रयुक्त होने वाली एक लाख से अधिक गोलियां व कैप्सूल बरामद हुए। प्रतिबंधित गोलियों को डीसीओ सिरसा द्वारा कब्जे में लेकर मेडिकल को सील किया गया। एएनसी प्रभारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि मेडिकल स्टोर की आड़ में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

इसके अलावा सीआईए ऐलनाबाद पुलिस न ममेरा रोड ऐलनाबाद क्षेत्र से दो तस्करों मोनू पुत्र बलबीर सिंह व विजय कुमार को दो किलो चूरापोस्त सहित गिरफ्तार किया है। सीआईए प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ममेरा रोड में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें तलाशी के लिए रोका तो उनके कब्जे से दो किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुई। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना ऐलनाबाद में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma