बलरामपुर : समर्थन मूल्य पर धान खरीद से बदली किसान की तकदीर, निवेश बढ़ाकर उत्पादन में कर रहा इजाफा
बलरामपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। शासन की समर्थन मूल्य पर धान खरीद नीति किसानों के लिए आर्थिक संबल बनकर सामने आई है। समयबद्ध भुगतान, पारदर्शी व्यवस्था और ऑनलाइन प्रक्रिया के चलते किसानों को न केवल राहत मिली है, बल्कि वे खेती में निवेश बढ़ाकर उत्पादन भी ब
किसान


बलरामपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। शासन की समर्थन मूल्य पर धान खरीद नीति किसानों के लिए आर्थिक संबल बनकर सामने आई है। समयबद्ध भुगतान, पारदर्शी व्यवस्था और ऑनलाइन प्रक्रिया के चलते किसानों को न केवल राहत मिली है, बल्कि वे खेती में निवेश बढ़ाकर उत्पादन भी बढ़ा पा रहे हैं। इसका लाभ बलरामपुर विकासखंड के ग्राम कोटपाली निवासी किसान मोहन यादव को भी मिल रहा है।

मोहन यादव ने इस वर्ष उपार्जन केंद्र महाराजगंज में 165 क्विंटल धान का विक्रय किया। उनका कहना है कि धान विक्रय की पूरी प्रक्रिया सरल और सुगम रही। ऑनलाइन टोकन कटवाने के बाद निर्धारित तिथि पर केंद्र पहुंचकर बिना किसी परेशानी के धान बेच दिया गया।

वे बताते हैं कि शासन द्वारा 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद तथा प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक खरीद की सीमा तय किए जाने से किसानों की बड़ी चिंता दूर हुई है। अब पूरी उपज का उचित मूल्य मिल रहा है और भुगतान भी सीधे बैंक खाते में समय पर प्राप्त हो रहा है।

समय पर भुगतान मिलने से मोहन यादव नई फसल के लिए उन्नत बीज, खाद और कृषि कार्यों में बेहतर निवेश कर पा रहे हैं। इससे उनकी खेती की उत्पादकता में लगातार वृद्धि हो रही है। उनका कहना है कि धान खरीद नीति से न केवल आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, बल्कि खेती को लेकर भरोसा भी बढ़ा है। उन्होंने किसान हितैषी नीतियों के लिए शासन और प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय