Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

भागलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के सबौर थाना क्षेत्र से एक महिला के अचानक लापता हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के पति ने इस संबंध में शनिवार को थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी पत्नी की सकुशल बरामदगी की गुहार लगाई है।
घटना के बाद से परिजन परेशान हैं और महिला की तलाश जारी है। आवेदन के अनुसार, सबौर पंचायत घाट निवासी संजीत कुमार साह उर्फ संजीत कुमार ने थाना अध्यक्ष को बताया कि उनकी पत्नी ज्योति देवी दिनांक 18 दिसंबर 2025 को दोपहर करीब 12 बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गईं। जब वे घर लौटे तो पत्नी को घर पर नहीं पाया।
काफी देर इंतजार करने और आसपास खोजबीन करने के बाद भी जब उनका कोई सुराग नहीं मिला, तब उन्होंने मोबाइल फोन से संपर्क करने का प्रयास किया। पति ने बताया कि उन्होंने पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया, जिस पर शुरुआत में यह जानकारी मिली कि वह अपनी बहन के पास कुर्सैला जा रही है। लेकिन कुछ घंटे बाद जब दोबारा संपर्क किया गया तो दोनों मोबाइल नंबर स्विच ऑफ पाए गए। इसके बाद उन्होंने कुर्सैला में रिश्तेदारों से संपर्क किया, जहां से जानकारी मिली कि ज्योति देवी वहां नहीं पहुंची हैं। सभी संभावित स्थानों पर खोजबीन करने के बावजूद महिला का अब तक कोई पता नहीं चल सका है।
इस घटना से परिवार गहरे सदमे और चिंता में है। पति संजीत कुमार साह ने थाना अध्यक्ष से आग्रह किया है कि उनकी पत्नी के गुम होने की प्राथमिकी दर्ज कर शीघ्र आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि महिला का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके। उन्होंने आशंका जताई है कि उनकी पत्नी के साथ कोई अनहोनी भी हो सकती है, जिसे देखते हुए मामले की गंभीरता से जांच जरूरी है। वहीं, पुलिस का कहना है कि आवेदन के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर