पुलिस–जन संवाद की मिसाल बना ‘संपर्क’ कार्यक्रम, खड़गपुर में सफल आयोजन
खड़गपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत और अपनत्व का एहसास दिलाने के उद्देश्य से पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस की ओर से आयोजित ‘संपर्क’ कार्यक्रम शनिवार को खड़गपुर के केईएफ लाइन ग्राउंड में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। खड़गपुर टाउ
खड़गपुर में पुलिस का ‘संपर्क’ कार्यक्रम कम्बल वितरण


खड़गपुर में पुलिस का ‘संपर्क’ कार्यक्रम कम्बल वितरण


खड़गपुर में पुलिस का ‘संपर्क’ कार्यक्रम कम्बल वितरण


खड़गपुर में पुलिस का ‘संपर्क’ कार्यक्रम कम्बल वितरण


खड़गपुर में पुलिस का ‘संपर्क’ कार्यक्रम कम्बल वितरण


खड़गपुर, 10 जनवरी (हि.स.)।

कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत और अपनत्व का एहसास दिलाने के उद्देश्य से पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस की ओर से आयोजित ‘संपर्क’ कार्यक्रम शनिवार को खड़गपुर के केईएफ लाइन ग्राउंड में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। खड़गपुर टाउन थाना के आईसी पार्थ प्रतिम पॉल के नेतृत्व में आयोजित इस जनसेवा शिविर में सुबह से ही बड़ी संख्या में असहाय व जरूरतमंद लोग पहुंचे, जहां पुलिस प्रशासन की ओर से कंबल वितरण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच संवाद स्थापित कर आपसी विश्वास, सहयोग और संवेदनशीलता को सुदृढ़ करना रहा।

कार्यक्रम में एसडीओ सुरभि सिंगला की भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। उन्होंने प्रशासनिक समन्वय के साथ मानवीय संवेदनाओं का भी प्रभावी परिचय दिया। उनके साथ एडिशनल एसपी संदीप सेन, एसडीपीओ धीरज ठाकुर तथा टाउन महिला थाना की ओसी प्रतिभा हालदार सक्रिय रूप से मौजूद रहे और सेवा कार्यों में भाग लिया।

इस अवसर पर एमकेडीए के उपाध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप सरकार तथा वरिष्ठ समाजसेवी देवाशीष चौधरी उपस्थित रहे। दोनों अतिथियों ने पुलिस प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए जरूरतमंदों के बीच सहायता सामग्री वितरण में सहयोग किया।

कार्यक्रम के दौरान एसडीपीओ धीरज ठाकुर ने कहा, “यह पुलिस प्रशासन की ओर से एक सकारात्मक पहल है। इसका उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच की दूरी को कम करना तथा आपसी विश्वास को और अधिक मजबूत करना है।”

वहीं खड़गपुर टाउन थाना के आईसी पार्थ प्रतिम पॉल ने अपने संबोधन में कहा, “यह कार्य ईश्वरीय कार्य है और इसे करते हुए हम सभी को अत्यंत खुशी हो रही है। जनता के दुख को समझना हमारी जिम्मेदारी है। इसी सार्थक प्रयास के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आप सभी का यहां आने के लिए धन्यवाद।”

नगर पालिका की चेयरपर्सन कल्याणी घोष, वाइस चेयरमैन तैमूर अली खान, पार्षद प्रबीर घोष, पार्षद बी. हरिश कुमार, सहित विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में लगभग 1200 जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम का समापन एक भव्य सहभोज के साथ हुआ, जिसमें पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष रूप से पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया था। अधिकारियों, मीडिया कर्मियों और आम नागरिकों ने एक साथ भोजन कर सामाजिक एकता, सौहार्द और पुलिस-जन सहयोग का सशक्त संदेश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता