Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बरेली, 10 जनवरी (हि.स.) । उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शनिवार को बरेली दौरे के दौरान विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक रुपये में 85 पैसे की दलाली करने वाले अब ईमानदारी और सुशासन की बातें कर रहे हैं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है। उपमुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि अपराध और भ्रष्टाचार करने वालों को किसी भी सूरत में माफ नहीं किया जाएगा।
बरेली पहुंचकर उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य ने सबसे पहले फरीदपुर के दिवंगत विधायक प्रो. श्याम बिहारी लाल के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की। इसके बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केशव मौर्य ने कहा कि दूसरों को नसीहत देने से पहले कांग्रेस को अपने पुराने कारनामों पर नजर डालनी चाहिए। जनता सब जानती है और अब भ्रष्टाचारियों को कतई बख्शने के मूड में नहीं है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव में हार के बाद उनका मानसिक संतुलन बिगड़ा हुआ है और उन्हें इलाज की जरूरत है। उन्होंने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा को करारी हार मिलेगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसी को गुमराह कर एक बार चुनाव जीता जा सकता है, लेकिन बार-बार नहीं। 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा ने महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली और बिहार में जीत दर्ज की है। अब पश्चिम बंगाल और 2027 में उत्तर प्रदेश में फिर से भाजपा की प्रचंड बहुमत की सरकार बनेगी।-------------
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार