Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धर्मशाला, 10 जनवरी (हि.स.)। शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने शनिवार को धारकंडी क्षेत्र की रिडकमार पंचायत में 4 लाख रुपए की लागत से बने स्टेज शेड, 5 लाख रुपए से निर्मित कॉमन सर्विस सेंटर तथा 5 लाख रुपए की लागत से बने सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि धारकंडी क्षेत्र में शीघ्र ही कांग्रेस कार्यालय खोला जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए कहीं भटकना न पड़े और उन्हें स्थानीय स्तर पर ही सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है, जिससे लोगों को घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा निराश्रित बच्चों के लिए ‘सुख आश्रय योजना’ आरंभ की गई है तथा संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्वयं फील्ड में जाकर पात्र बच्चों की पहचान करें, ताकि कोई भी योग्य बच्चा इस योजना से वंचित न रह जाए।
केवल सिंह पठानिया ने कहा कि खबरू वाटरफॉल, करेरी और चंद्रेला क्षेत्र पर्यटन की अपार संभावनाएं रखते हैं। मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशों के अनुरूप इन क्षेत्रों के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है और करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
उन्होंने बताया कि पिछले तीन वर्षों में रिडकमार पंचायत में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के माध्यम से 20 लाख रुपए के विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं, जबकि लाखों रुपये के कार्य प्रगति पर हैं। इसके अतिरिक्त मनरेगा के तहत भी विभिन्न विकास कार्य क्रियान्वित किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / सतेंद्र धलारिया