Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पलामू, 10 जनवरी (हि.स.)। लातेहार जिले के मनिका प्रखंड के रांकीकला गांव के औरंगा नदी से पलामू के सतबरवा प्रखंड के मलय डैम से बिछायी जा रही पाइपलाइन का ग्रामीणों ने शनिवार को विरोध किया। सतबरवा प्रखंड के चेतमा जतराटांड़ में बैठक कर किसानों ने कहा है कि चेतमा गांव के दरहा, बड़का आहर एवं चेतमा चेकडैम जलाशय में भी जिंदल वाटर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की ओर से पाइप के जरिए पानी डाला जाए, ताकि वहां के खेतों में सिंचाई के साधन उपलब्ध हो सके।
औरंगा नदी से चेतमा, तुंबागड़ा गांव से होकर मलय डैम में पाइपलाइन के माध्यम से पानी भरने का प्रावधान है। आवेदन के माध्यम से चतरा सांसद, मनिका विधायक और उपायुक्त पलामू को आवेदन दिया जाएगा।
बैठक में ग्राम प्रधान टिंकू उरांव, मुखिया प्रतिनिधि शंभू उरांव, शैलेश कुमार सिंह, गुडविल सिंह, तुलसी सिंह, सोमनाथ सिंह, मुकेश कुमार, अभिषेक कुमार, पवन कुमार सिंह, सरवर अंसारी, उपेंद्र उरांव, गुड्डू उरांव, बलराम सिंह, धर्म सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।
इधर, सतबरवा के चतरा सांसद प्रतिनिधि धीरज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की मांग जायज है। जलाशय में पानी संग्रह होने से लोगों को खेती करने का साधन उपलब्ध होंगे और पेयजल की समस्या भी दूर हो जाएगी।
इधर, जेडब्ल्यूआईएल के लाइजनिंग इंजीनियर ने बताया कि चेतमा गांव में पाइप बिछाने के कार्य को ग्रामीणों ने रोक दिया है। यह योजना ग्रामीणों के लाभ के लिए है। अगर उन्हें कुछ शिकायत है तो कंपनी के माध्यम से आवेदन देकर सिंचाई विभाग को सूचना देनी चाहिए। कनीय अभियंता ने बताया कि पाइप बिछाने के रास्ते में जो भी नजदीक में आहर, पोखर रहेगा उसमें पाइप से पानी डाला जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार