Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


रामगढ़, 10 जनवरी (हि.स.)। जिले के चुटुपालू घाटी में रांची-पटना मुख्य मार्ग पर शनिवार को एक अनियंत्रित कंटेनर दो ट्रेलर के बीच जाकर फंस गया। घटना के बाद घाटी में लगभग चार घंटे तक जाम रहा। जानकारी के अनुसार रांची की ओर से आ रहे कंटेनर संख्या (एनएल 01 एजी 1682) का अचानक घाटी में ब्रेक फेल हो गया। इसी दौरान चालक ने कंटेनर पर नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर पार कर दूसरे लेन में चला गया। कंटेनर रामगढ़ से रांची की ओर जा रहे दो टेलर के बीच में घुसकर फंस गया। इस घटना में चालक और खलासी बाल-बाल बच गए।
वहीं इस दुर्घटना में कंटेनर का फ्यूल टैंक फट जाने से तेल का रिसाव होने लगा। तेल रिसाव देख वहां अफरा तफरी मच गई। गाड़ी में आग लगने की संभावना को लेकर लोग अलर्ट हो गए। प्रशासन ने पूरा फ्यूल टैंक खाली कर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटवाया।
घटना की सूचना पाकर रामगढ़ थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नवीन प्रकाश पांडे दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया। वहीं, सड़क पर पड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन के जरिए हटाया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश